क्या कमजोर पड़ रहा पुलिस का पहरा? थम नहीं रही शहर में गुंडई

सार्वजनिक स्थान पर गुंडई, समूह बना कर हमला

रात्रि के समय हुडदंग कर मौहल्ले के ही व्यक्तियों पर हमला करने वाले 05 अभियुक्तो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामूली सी बात को लेकर हुए विवाद के चलते अभियुक्तों द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी, जल्द किया जायेगा गिरफ्तार

देहरादून: दून में गुंडई के मामले लगातार सामने आ रहेहै जिसमें अपनी दबंगता दिखाने के लिए पुलिस व्यवस्थाओं को तात्पर्य हमले किएज रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में पटेल नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

कल रात्रि में कोतवाली पटेलनगर को सूचना प्राप्त हुई कि गाँधी ग्राम मे दो पक्षो मे झगडा हो रहा है, सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी सदर तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर मय फोर्स के मौके पर पंहुचे, जहाँ पर मौहल्ले के लोग काफी बडी संख्या मे इकट्टा हो रखे थे। मौके पर तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस फोर्स द्वारा इकट्ठा भीड को तितर-बितर किया गया।

घटना के संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मौहल्ले मे रहने वाले दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तथा इसी विवाद के चलते एक पक्ष से हरिनाथ उर्फ हन्ना, उसके भाई तथा 12-13 अन्य लोगो द्वारा दूसरी गली मे रह रहे दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के घर पर झगडा करने के उद्वेश्य से पंहुचे तो हंगमा होता देख आस-पडोस के लोग बीच-बचाव के लिए पंहुच गये, जिस पर प्रथम पक्ष के लोगो द्वारा बीच बचाव के लिए पहुचे व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए हमला कर दिया।

घटना में लोगो को गम्भीर चोटे आयी। थाना पटेलनगर पुलिस को उक्त झगडे की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पंहुचकर तनावपूर्ण माहौल को शान्त कराते हुए मौहल्ले मे आक्रोशित भीड को तितर बितर किया और चोटिल मनोज शर्मा की तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर मे तत्काल नामजद 13 व अन्य अज्ञात के विरुद्व गम्भीर धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चार टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा हुडदंग में शामिल व्यक्तियो के घरो मे देर रात्रि तक दबिशे देते हुए 05 नामजद अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तो को चिन्हित करते हुए गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- प्रवीण कुमार पुत्र सोवरन सिह निवासी गाँधी ग्राम पार्क रोड निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-26 वर्ष।
2-अर्जुन सिह पुत्र राधाकृष्ण निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 35वर्ष ।
3-मन्नत गोस्वामी पुत्र किशन गोस्वामी निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-18 वर्ष ।
4-आर्यन ठाकुर पुत्र कमल किशोर निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-20 वर्ष ।
5-सन्दीप पुत्र प्रेमपाल सिह निवासी 160 गाँधी ग्राम निकट कल्याण आश्रम थाना कोतवाली नगर, देहरादून उम्र-25 वर्ष

kuponbet
Kuponbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
casibom
betpas
betnano
betnano
vaycasino
betpark
vaycasino
vaycasino
galabet
kolaybet
onwin
kolaybet
vaycasino
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano
casibom
casibom
vaycasino
vaycasino
vaycasino
rinabet
vaycasino
vaycasino
vaycasino