राह चलते किसी को ना दें फोन, फिरौती मांगने का प्रयास

धमकी देकर फिरौती मांगने वाले दो अभियुक्तो को दून पुलिस ने किया गिरफ़्तार

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त है बेहद शातिर किस्म के , वादी को फ़ोन करने के लिए अलग- अलग व्यक्तियों के फ़ोन का किया था इस्तेमाल

अभियुक्तो द्वारा अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने का बहाना बनाकर दूसरे व्यक्तियों से मोबाइल प्राप्त कर उससे वादी को दी जाती थी धमकी

DEHRADUN: सावधान रहें…. राह चलते किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना मोबाइल फोन देना घातक सिद्ध हो  सकता है। ऐसे ही एक मामले में रिचार्ज खत्म होने की दलील देकर मदद मांगने के बहाने 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।

कल वादी मसूद आलम निवासी सिंगल मंडी, कुसुम विहार, देहरादून के द्वारा कोतवाली पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग मोबाइल नंबरों से उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग की जा रही है और पैसे ना देने पर उनको तथा उनके परिजनों को जान से मारने धमकी दी जा रही है।

अभियोग के अनावरण हेतु टीम गठित कर सभी मोबाइल नंबरो, जिनसे वादी को फ़ोन कर धमकी दी गई थी, की सर्विलांस के माध्यम जानकारी एकत्रित की गई तथा मोबाइल नंबर धारकों से वार्ता की गई तो पाया गया कि उक्त सभी मोबाइल नंबर अलग-अलग व्यक्तियों के हैं, जिनमें से कोई मजदूरी तो कोई चाय की ठेली लगाने का काम करता है।

उक्त सभी व्यक्तियों से अज्ञात अभियुक्तों द्वारा बेहद शातिराना अंदाज में अपने मोबाइल का रिचार्ज खत्म होने के बहाना बनाकर अर्जेंट फोन करने के नाम पर उनका मोबाइल लिया गया था तथा वादी को मोबाइल पर फोन कर 15 लाख रुपए की मांग करते हुए परिवार सहित जान से मारने धमकी दी गई थी।

पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी स्थानों पर, जहाँ से वादी को धमकी दी गई थी, जाकर आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए संधिक्त अभियुक्तों के हुलिए की जानकारी की गई, साथ ही आस पास के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर पुलिस टीम को अभियुक्तों द्वारा वाहन संख्या UK 07 FV 1862 स्प्लेंडर का इस्तेमाल किये जाने की जानकारी मिली। जिस पर वाहन के पंजीकृत स्वामी संगीता पत्नी परशुराम सिंगल मंडी से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अनस व मो० सैफ नाम के 02 युवकों द्वारा उनके पुत्र से बहाना बनाकर उक्त वाहन को मांग कर ले जाने की जानकारी दी गई। पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों आज सिंगल मंडी तिराहे के पास से उक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अनस शीशे की दुकान में तथा अभियुक्त मो० सैफ इंडस्ट्रियल एरिया पटेलनगर में चाय की फैक्ट्री में काम करता है। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि जल्दी पैसा कमाने के लालच में उनके द्वारा अपने मोहल्ले के ही रहने वाले युसूफ आलम को फोन पर धमकी देकर उसे फिरौती मांगने की योजना बनाई। अपनी योजना को अंजाम देने के लिए अभियुक्तों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न लोगों से अपने मोबाइल में रिचार्ज खत्म होने के बहाने बनाकर अर्जेंट कॉल करने के नाम पर उनका मोबाइल लेकर उससे वादी को धमकी दी गयी तथा फिरौती की रकम मांगी गई थी।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- अनस पुत्र मोहम्मद जाकिर निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 19 वर्ष।
2- मोहम्मद सेफ पुत्र अशरफ अहमद निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार देहरादून उम्र 20 वर्ष।

*बरामदगी*
1- घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या स्पलेंडर UK 07FV 1862 ।

kuponbet
Kuponbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
casibom
betpas
betnano
betnano
vaycasino
betpark
vaycasino
vaycasino
galabet
kolaybet
onwin
kolaybet
vaycasino
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano
casibom
casibom
vaycasino
vaycasino
vaycasino
rinabet
vaycasino
vaycasino
vaycasino