सड़कों की दुर्दशा व सार्वजनिक परिवहन की बदहाली जिम्मेदार: धस्माना – Bhilangana Express

सड़कों की दुर्दशा व सार्वजनिक परिवहन की बदहाली जिम्मेदार: धस्माना

अल्मोड़ा बस दुर्घटना के लिए सड़कों की दुर्दशा व सार्वजनिक परिवहन की बदहाली जिम्मेदार-सूर्यकांत धस्माना

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने अल्मोड़ा के सल्ट व रामनगर के बीच मार्चुला में आज सोमवार सुबह सुबह हुए भीषण बस हादसे के लिए पहाड़ों में सड़कों की दुर्दशा व पहाड़ी क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की बदहाल व्यवस्था पूरी तरह से जिम्मेदार है और यह दोनों काम राज्य की सरकार के अधीन ही हैं तो कहीं न कहीं इस हादसे के लिए राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार है जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की जान चली गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं व मौत से जंग लड़ रहे हैं।

श्री धस्माना ने कहा कि भाजपा राज में पिछले सात साल में बस और सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की जान गई है इतनी जानें राज्य बनने के बचे सत्रह वर्षों में नहीं गईं और बार बार राज्य की सड़कों की दुर्दशा का मुद्दा मेरे उठाए जाने के बावजूद सरकार केवल जुबानी जमा खर्च करती रही लेकिन सड़कों की दशा नहीं सुधरी।

श्री धस्माना ने मृतकों व घायलों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने और घायलों का सारा इलाज सरकारी खर्च पर कर उनको आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग राज्य सरकार से की।