गाड़ी पार्किंग का झांसा देकर उड़ा दिए लाखों के जेवर

कार से ज्वैलरी चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

घटना को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 05 लाख रू0 मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य सामान हुआ बरामद

अभियुक्त द्वारा रिलायन्स स्टोर की पार्किंग में वादी की गाडी पार्क करने में मदद कर उसे पार्किंग कर्मचारी होने का दिलाया था विश्वास

पार्किंग से किसी अन्य की गाडी फंसी होने का बहाना बनाकर वादी से कार की चाबी प्राप्त कर दिया था घटना को अंजाम

देहरादून:  पांच नवंबर को शिवम तोमर पुत्र बिजेन्द्र सिह तोमर निवासी 42 व्योमप्रस्थ फेज-1 जीएमएस रोड जनपद देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 05-11-2024 को वादी अपनी पत्नी के साथ अपने वाहन सं0: यू0के0-07-एफए-6828 (एक्सयूवी कार) से रिलायन्स स्टोर जीएमएस रोड गया था, जहाँ पर वादी अपनी कार पार्क कर रिलायन्स स्टोर के अन्दर सामान खरीदने लगा। कुछ देर बाद एक व्यक्ति द्वारा स्टोर के अन्दर आकर उन्हें बताया कि उनकी गाडी की के पीछे एक गाडी फसी है जिसे निकालना है तथा उनसे उनकी गाडी की चाबी मांगी ।

वादी द्वारा उक्त व्यक्ति को रिलायन्स स्टोर का कर्मचारी समझकर उसे कार की चाबी दे दी। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति स्टोर के अन्दर आकर वादी को उनकी गाडी की चाबी वापस कर वहाँ से चला गया। खरीददारी के बाद वादी जब अपनी कार के पास वापस आये तो गाडी के अन्दर से उनका एक बैग गायब था, जिसके अन्दर उनके द्वारा ज्वैलरी व अन्य सामान रखा हुआ था।

घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ कर घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन किया गया। कल पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पीडब्लूडी ऑफिस के सामने से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर चैकिंग हेतु रोका गया, जिससे पूछताछ में उसके द्वारा अपना नाम सूरज गुरूंग पुत्र स्व0 दिनेश गुरूंग नि0 ग्राम गिदरासु पो0ओ0 कल्जीखाल थाना पौडी जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी: सेमवाल जी का मकान लेन0न0 26 रोचीपुरा थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 31 वर्ष बताया गया।

अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से एक भूरे रंग के बैग में पुलिस टीम को ज्वैलरी व अन्य सामाग्री बरामद हुई। बरामद ज्वैलरी व अन्य सामान के सम्बन्ध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा उक्त बैग को दिनांक: 05-11-24 को रिलायन्स स्टोर के बाहर पार्किंग में खडी एक कार से चोरी करना बताया गया। बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो कचहरी परिसर में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का कार्य करता है। दिनांक: 05-11-24 को चोरी के इरादे से रिलायन्स स्टोर की पार्किंग में गया था। इस दौरान उसके द्वारा वहां खडी गाडियों को खोलने का प्रयास भी किया गया पर सारी गाडियां लॉक थी। इसी दौरान वादी की गाडी पार्किंग में आई जिसे अभियुक्त द्वारा पार्क करवाने में उसकी सहायता की गई। इस दौरान अभियुक्त को एहसास हुआ कि वादी उसे रिलायन्स स्टोर की पार्किंग में कार्यरत कर्मचारी समझ रहा है। वादी के अन्दर जाने के बाद अभियुक्त द्वारा उनकी गाडी में एक बैग रखा हुआ देखा तथा गाडी हटवाने के बहाने अन्दर जाकर वादी से उसकी गाडी की चाबी लेकर उसमें से बैग चोरी कर लिया।

*बरामदगी का विवरण:-*

1- चोरी गयी ज्वैलरी अनुमानित कीमत 05 लाख रू0
2- एक ब्राउन कलर का चमडे का बैग
3- बैग में रखे कपडे व अन्य सामान।

kuponbet
Kuponbet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betpas
betnano
betnano
vaycasino
galabet
onwin
betnano
vdcasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino
betnano
betnano
casibom
casibom
vaycasino
vaycasino
rinabet
vaycasino
vaycasino
vaycasino
vaycasino giriş
vaycasino
betpark