सीएम धामी के आदेश, उत्तराखंड निवास में सबको मिलेगी जगह – Bhilangana Express

सीएम धामी के आदेश, उत्तराखंड निवास में सबको मिलेगी जगह

Dehradun: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि नई दिल्ली में नवनिर्मित उत्तराखंड निवास आम जन के लिए भी उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

सीएम ने राज्य के निवासियों को आ रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास में कक्ष आरक्षण के लिए जारी शासनादेश को तत्काल संशोधित किया जाए और उत्तराखंड के आम व्यक्ति को भी उपलब्धता के आधार पर वहां कक्ष मिल सके ऐसी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने दरों का भी पुनर्निर्धारण करने के निर्देश दिए है।