ससुर के सिर पर बहु ने मारा डंडा, ससुर ने तोड़ा दम – Bhilangana Express

ससुर के सिर पर बहु ने मारा डंडा, ससुर ने तोड़ा दम

ससुर की गैर इरादतन हत्या के मामले में महिला अभियुक्ता को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*

उत्तरकाशी: कल गाजणा, न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके छोटे भाई की पत्नी विमला देवी(32 वर्ष) द्वारा 24.12.2024 की सांय को उनके पिता हुकम सिंह असवाल (62 वर्ष) के साथ झगडा किया गया, झगडे के दौरान विमला देवी द्वारा अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी।

तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में विमला देवी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया जिस पर कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया,* अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्ता-* विमला देवी पत्नी तेजपाल सिंह निवासी ग्राम न्यूगांव, गाजणा, तह0 डुण्डा, उत्तरकाशी, उम्र 32 वर्ष।