यातायात व्यवस्था का जायजा लेने एस0एस0पी0 अजय सिंह पहुंचे ग्राउड जीरो पर
बर्फबारी तथा नव वर्ष पर भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी तथा चकराता पहुंचने की संभावना
यातायात के सुचारू संचालन हेतु रूट डायवर्जन प्लान के तहत डायवर्ट किये गये चौराहों का किया निरीक्षण
अधीनस्थों को यातयात व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु दिये आवश्यक निर्देश
प्वांइटों पर नियुक्त पुलिस बल को आने वाले पर्यटकों की सहायता हेतु किया ब्रीफ
यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले प्रमुखत: ड्रंक एण्ड ड्राइव करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही किये जाने के दिये निर्देश
DEHRADUN: आगामी नव वर्ष तथा जनपद में पर्यटकों के लगातार आवागमन के दृष्टिगत मसूरी जाने वाले पर्यटकों तथा आमजनमानस को असुविधा से बचाने हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशन में प्रभावी यातायात डायवर्जन प्लान को लागू किया गया है।
आज एसएसपी देहरादून द्वारा बर्फबारी तथा नव वर्ष के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों/जनपदों से भारी संख्या में पर्यटकों के मसूरी तथा चकराता पहुंचने की संभावना के दृष्टिगत यातायात के बढ़ने वाले दबाव का जायजा लेने के साथ-साथ यातायात के सुचारू संचालन हेतु स्थापित किये गये बैरीकेड्स/बैरियर का निरीक्षण करते हुए अन्य चिन्हित किये गये स्थानों पर भी यथाशीघ्र बैरिकेडस/बैरियर स्थापित किये जाने तथा रूट प्लान की विस्तृत जानकारी हेतु यात्रा मार्गों पर चिन्हित किये गये स्थानों पर फ्लैक्सी बोर्ड/सूचना पट्ट लगाये जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये।
इस दौरान दून पुलिस कप्तान द्वारा यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के स्पष्ट निर्देश दिये। साथ ही सभी ड्यूटी प्वाइंटो पर नियुक्त पुलिस बलों को आवागमन करने वाले पर्यटकों के साथ अपना व्यवहार संयमित रखते हुए उनकी हर सम्भव सहायता किये जाने हेतु ब्रीफ किया गया।
एसएसपी देहरादून द्वारा मुख्य मुख्य स्थान, चौराहों /रूट का निरीक्षण किया गया।