1071 बूथों में तय होगी नगर निकाय की नई तस्वीर, – Bhilangana Express

1071 बूथों में तय होगी नगर निकाय की नई तस्वीर,

देहरादून। स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था0नि0) अभिनव शाह की उपस्थिति में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में कार्मिकों का द्वितीय रेंण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ। जनपद के 2 नगर निगम 04 नगर पालिका परिषद एवं 01 नगर पंचायत हेतु कुल 1071 बूथ हेतु 1176 मतदान दल रिजर्व कार्मिकों सहित कुल 4704 कार्मिकों रेण्डमाईजेशन हुआ, जिसमें नगर निगम देहरादून अन्तर्गत 20 एवं नगर निगम ऋषिकेश हेतु 05 पिंक बूथ सम्मिलित है।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी कार्मिक मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रंजीत सिंह चौहान उपस्थित रहे।