उठाई निर्वाचन आयोग से उमेश एवं चैंपियन पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग – Bhilangana Express

उठाई निर्वाचन आयोग से उमेश एवं चैंपियन पर चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध की मांग


उमेश कुमार की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाए : आनंद

DEHRADUN: पहाड़ अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर उत्तराखंड में विधायक खानपुर उमेश कुमार एवं पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणब सिंह चैंपियन के मध्य चल रहे विवाद के संदर्भ में विधानसभा अध्यक्षा श्रीमती रितु खंडूरी से इस पूरे प्रकरण में विधायक उमेश कुमार की संलिप्तता होने पर विधायक खानपुर उमेश कुमार की विधानसभा सदस्यता निरस्त की जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा गाली गलौज एवं शास्त्र लहराना किसी भी जनप्रतिनिधि के निम्न स्तर के आचरण को दर्शाता है इसीलिए विधानसभा अध्यक्ष कार्रवाई करते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त कर दें।

उन्होंने कहा कि विधायक समाज का दर्पण होता है और उसको देखकर युवा प्रेरित होते हैं लेकिन विधायक उमेश कुमार द्वारा इस प्रकार गाली गलौज करते हुए शास्त्रों को लहराना जैसी नीच हरकत को देवभूमि में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता निरस्त की जानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि निर्वाचन आयोग को भी इसका संज्ञान लेते हुए विधायक उमेश कुमार एवं प्रणव चैंपियन दोनों पर आजीवन चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए। उन्होंने इस पूरे प्रकरण पर भारतीय जनता पार्टी की चुप्पी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड में किए गए इन दोनों के कृतियों पर अपना स्टैंड क्लियर करें।

उन्होंने कहा जिस प्रकार सोशल मीडिया पर दोनों गाली देते हुए और शास्त्र लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं वह बहुत अशोभनीय है इसलिए महिला एवं बाल विकास आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने मानवाधिकार आयोग से भी इस पूरे प्रकरण में संज्ञान लेने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार का रवैया, बर्ताव और आचरण इन दोनों ने दिखाया है देवभूमि उत्तराखंड की जनता ऐसे दोनों जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार कर में इनको धूल चटाने का काम करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और यहां इस प्रकार की गाली गलौज एवं शास्त्रों का प्रदर्शन करना चिंता का विषय भी है।

उन्होंने कहा उत्तराखंड में इस प्रकार की घटनाओं को देखकर के की साख को बट्टा लगा है जिसके लिए उमेश कुमार एवं चैंपियन समान रूप से दोषी हैं, इसलिए उत्तराखंड की जनता इन दोनों अब माफ करने वाली नहीं है। अंत में उन्होंने मांग की कि दोनों पर कानून कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।