सीधी चेतावनी, अवैध गतिविधियों में मिली संलिप्तता तो होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही – Bhilangana Express

सीधी चेतावनी, अवैध गतिविधियों में मिली संलिप्तता तो होगी सख्त वैधानिक कार्यवाही

एसएसपी देहरादून द्वारा जनपद के सभी अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी

अर्न्तजनपदीय/अर्न्तराज्यीय चैक पोस्टों पर रोटेशन में नियुक्त किये जाये पुलिसकर्मी

ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर एस0पी0 देहात को विशेष टीम गठित कर कार्यवाही के दिये निर्देश

यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर करें आवश्यक वैधानिक कार्यवाही

सी0एम0 हैल्पलाइन व अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर हो त्वरित कार्यवाही, श्थििलता बरतने पर कार्यवाही के लिये रहे तैयार

चारधाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के दिये निर्देश

DEHRADUN:  पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा अपराधों की समीक्षा करते हुए शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों को सख्त चेतावनी दी गई।

इस दौरान सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित अन्तरजनपदीय/अन्तरराज्यीय चैक पोस्टों पर रोटेशन में पुलिस कर्मियों को नियुक्त करेंगे तथा 07 से 10 दिन के अन्तराल में नियमित रूप से पुलिसकर्मियों की डयूटियों को रोटेशन में चेंज किया जायेगा, जिससे पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने की बात कही गई।

एसएसपी अजय सिंह ने कहा यदि किसी पुलिस कर्मी की जमीनों की खरीद-फरोक्त या अन्य अवैध गतिविधियों में संल्पितता प्रकाश में आती है, तो ऐसे पुलिस कर्मीयों के विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

ऋषिकेश तथा आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब की शिकायतों पर एस0पी0 ऋषिकेश तथा क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश को विशेष टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही यदि इसमें किसी पुलिस कर्मी की संलिप्तता प्रकाश में आयी तो उसके विरूद्व तत्काल अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गई।

सी0एम0 हैल्पलाइन तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को उन पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

यातायात नियमों के उल्लंघन के सम्बंध में सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित सज्ञांन लेकर उन पर तत्काल आवश्यक चालानी कार्यवाही करने तथा उक्त चालानों को समय से सम्बन्धित उल्लघंनकर्ता को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।

वर्तमान में चल रही चारधाम यात्रा तथा पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने तथा चारधाम यात्रा मार्गो व पर्यटक स्थलों पर समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त करने के निर्देश दिये गये।

सभी क्षेत्राधिकारियों को सूचना पर बिना किसी कारण के विलम्ब से पहंुचने वाले पुलिस कर्मियों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये।