बरेली का कनेक्शन तोड़ने में छूट रहे पसीने, 33 लाख रूपये की स्मैक बरामद – Bhilangana Express

बरेली का कनेक्शन तोड़ने में छूट रहे पसीने, 33 लाख रूपये की स्मैक बरामद

नशे के सौदागरों पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) उत्तराखंड का फिर चला डंडा 

एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.)टीम ने कोतवाली डोईवाला पुलिस टीम के साथ कल देर रात से करीब 33 लाख रूपये कीमती स्मैके साथ 02 नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

नशा तस्करों का फिर निकला बरेली कनेक्शन

DEHRADUN: उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली डोईवाला क्षेत्र में डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में देर रात को कोतवाली डोईवाला क्षेत्र से दो अभियुक्त  विशाल जोशी पुत्र महेन्द्र दत्त जोशी पता- 1065 ब्रहमपुरी, लोहियानगर पटेलनगर देहरादून 2- दिलशाद पुत्र नूरहसन पता- 1301 ब्रहमपुरी लोहिया नगर पटेलनगर देहरादून को 104 ग्राम स्मैक कीमत लगभग 33 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि वह यह माल जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आया था। अभियुक्त इस ड्रग्स को स्थानीय लड़कों को बेचता है। अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि वह इस स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करने वाला था यह काम हम दोनो काफी समय से कर रहे है । अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर एकत्रित जानकारी से एसटीएफ अब इन नशा तस्करों की कुंडली खंगाल रही है तथा इनके हैंडलर और पैडलरों पर कार्यवाही की योजना बना रही है।