
*गंगा दशहरा/निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व की ब्रीफिंग सम्पन्न, एसएसपी ने किया मेले में नियुक्त पुलिस फोर्स को ब्रीफ*
*ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में आयोजित की गई ब्रीफिंग, ऑफिसर्स ने मौजूद फोर्स से साझा की स्नान मेला हेतु तैयार रणनीति*
*एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा संभालेंगे यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी, श्री सुरजीत सिंह पवार उपसेनानायक ए टी सी को दी गई संपूर्ण स्नान की कमान*
*स्नान पर्व के खाके को धरातल पर किया जाएगा लागू, मेला क्षेत्र 02 सुपर जोन, 11 जोन व 27 सेक्टर में किया गया विभाजित*
*कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे रखेंगे चौकस निगरानी, मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर रखी जायेगी पैनी नजर*
*विभाजित सेक्टर, जोन व सुपर जोन के मुताबिक ऑफिसर्स को दी गई जिम्मेदारी, किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही*
*B.D.S. टीम एवं डॉग स्क्वॉड मेला क्षेत्र में निरंतर रहेंगे सक्रिय, रेलवे स्टेशन/ बस अड्डे एवं मेला क्षेत्र की करेंगे निगरानी*
*मेला क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात, हर संदिग्ध गतिविधि टटोलने के लिए हैं तैयार*
हरिद्वार आ रहे सभी श्रद्धालुगण का हरिद्वार पुलिस स्वागत करती है, आपसी समन्वय से मेले को सकुशल सम्पन्न कराना रहेगी प्राथमिकता – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
HARIDWAR: आज दिनांक 04-06-2025 को ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में गंगा दशहरा/ निर्जला एकादशी स्नान मेला पर्व में तैनात पुलिस बल की ब्रीफिंग आयोजित की गई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिफिंग में स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस बल को निर्देशित किया गया:-
- स्नान को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निम्न पुलिस बल नियुक्त किया गया हैः-
अपर पुलिस अधीक्षक-03, पुलिस उपाधीक्षक-09, निरीक्षक/थानाध्यक्ष – 18, उ0नि0/ अपर उ0निरी0 – 60, म0उ0नि0/ म0अ0उ0नि0- 10, हे0का0/का0- 243, महिला कांस्टेबल- 46, टीआई – 03, उ0नि0/ अपर उ0निरी0 यातायात- 14, हे0का0/ कांस्टेबल टीपी – 26, BDS / ड़ॉग स्कवॉड़ – 01 टीम, फायर टेन्डर मय यूनिट -04, घुड़सवार दल- 02 टीम, फ्लड़ कम्पनी- 01, जल पुलिस- 16 कर्मी, प्लाटून, PAC – 04 कम्पनी