
DEHRADUN: आज सामुदायिक भवन सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द देहरादून में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि दक्षिण महानगर के तत्वावधान में एक पर्यावरण संरक्षण की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया बैठक में शिक्षण संस्थान प्रमुख दक्षिण महानगर के मुख्य दिशा निर्देशन में श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल की अध्यक्षता बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई
1 , सिंगल use प्लास्टिक का प्रयोग निषेध
2, गाजर घास का उन्मूलन
3, शहर की अपनी हर लाइन को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए रोड के दोनों किनारो पर पुष्प वाटिका के रूप में वीजा रोपण वह पौधा रोपण करना।
4, खाली चिप्स टॉफी चॉकलेट सिंगल उसे प्लास्टिक के रैपर्स से ब्रेक बनाना।
5, हरित घर की परिकल्पना को साकार करना।
6, सब्जी फल कागज आदि बायोडिग्रेडेबल कचरे से कंपोस्ट खाद बनाना और उसका उपयोग जीमेल फूल पौधों आदि में करना।
7, एक पेड़ मां के नाम अपने आसपास आरोपित करना एवं उसका संरक्षण करना।
जल संरक्षण पर पर्यावरण विद् चाला खाल के प्रेरणा का श्री सच्चिदानंद भारती जी के प्रयासों को विशेष चर्चा में शामिल किया गया जिनके प्रयासों से सुख जंगल हरे भरे हो गए साथ ही 2000 से भी अधिक चल खाल से सुख गधेरे में पर्याप्त से अधिक पानी आजकल अर्थात मई जून में प्राप्त हो रहा है के बारे में बताया गया।
बैठक में पर्यावरण प्रहरी श्रीमती रुचि कोटनाला द्वारा अपने क्षेत्र में गतिविधि के विस्तार एवं कार्य योजना की जानकारी दी गई इसके पश्चात बैठक संयोजक एवं पर्यावरण कार्य करता और सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्यकर्ता परोपकारी राजेश्वरी सेमवाल ने क्षेत्र में जून जुलाई में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण गतिविधि की रूप रेखा राखी इसके पश्चात क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें 1,आसपास का कचरा एकत्रित कर प्लास्टिक कट्टों में भरकर नगर निगम की गाड़ियों में दिए जाने हेतु रखा गया।
2, गाजर घास को उखाड़ कर उसे स्थान पर फूल एवं छायादार बीजों एवं पौधों का रोपण किया गया।
उपस्थित पर्यावरण प्रहरीयों को फल, फूल, औषधीय पौधों तथा बीजों का वितरण किया गया।
3, अंत में नारी शक्ति द्वारा पर्यावरण प्रहरी श्रीमती रुचि कोटनाला को हरसिंगार का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
कुसुम पटवाल को भी हर श्रृंगार का पौधा भेंट किया गया। पर्यावरण की सक्रिय प्रहरी श्रीमती रीना रावत को भी हर श्रृंगार पौधा देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित नारी शक्तियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और हरित घर के लिए सफल प्रयास को पूर्ण करने का वचन दिया
बैठक में उपस्थित श्रीमती रीना रावत, बीना असवाल, श्रीमती कुसुम पटवाल श्रीमती खंतवाल , सक्रिय पर्यावरण प्रहरी नीता जी, गीता कश्यप, लीला कश्यप आदि अनेक पर्यावरण प्रहरी उपस्थित रहीं तथा अनेक गतिविधियों द्वारा उत्साह से पर्यावरण दिवस मनाया गया।