*थाना सेलाकुई*
दिनांक 06.06.2025 की रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि लेबर चौक के पास वाहन दुर्घटना में एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, प्राप्त सूचना पर तत्काल थाना सेलाकुई से पुलिस बल मौके पर पहुंचा, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एंबुलेंस के माध्यम से तत्काल उपचार हेतु सरकारी अस्पताल विकासनगर ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया ।
मृतक के बारे में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक श्रवण सिंह पुत्र श्री बलराम सिंह, जो सेलाकुई स्थित एम0जी0 साहनी कंपनी में काम करता था । रात्रि में कंपनी से छुट्टी के बाद घर जाते समय लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन द्वारा मृतक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी गई, गंभीर चोटों के कारण मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु हो गई। मृतक का सर्व मोर्चरी विकास नगर में रखवाया गया। मृतक का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है तथा अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध थाना सेलाकुई में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम/पता मृतक*
1- श्रवण सिंह पुत्र श्री बलराम सिंह,उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम जगदीश खेड़ा थाना बनीगंज जिला हरदोई उत्तर प्रदेश, हाल निवासी अकबर कॉलोनी सेलाकुई देहरादून।