जाम के कारण अस्पताल पहुंचने पर देरी ओर पर्यटक की मृत्यु पर पुलिस ने रखा अपना पक्ष

*थाना मसूरी*DEHRADUN 

दिनांक 05.06.2025 को स्प्रिंग रोड स्थित वी के स्टेट अपार्टमेंट के श्री कमल किशोर टंडन, उम्र 65 की मृत्यु हो गई थी, जिसमें जाम को एक खास कारण बताया गया था।
पुलिस के अनुसार उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी की गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि
दिनांक 05.06.2025 को कमल किशोर टंडन अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ स्प्रिंग रोड स्थित वी के स्टेट पर अपने अपार्टमेंट पर आए थे। इनके भतीजे अर्जुन कपूर से जानकारी प्राप्त हुई की इनके चाचा स्वर्गीय कमल किशोर टंडन साल में एक-दो बार अपने अपार्टमेंट वी के स्टेट स्प्रिंग रोड पर आते ह।

दिनांक 05.06.2025 को सायं करीब 5:00 बजे के बाद मसूरी में हो रही भारी वर्षा व ठंड की वजह से कमल किशोर टंडन को संभवत हार्ट अटैक आया। जिनको उनके परिजनों द्वारा स्प्रिंग रोड से लाइब्रेरी चौक पर लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद कांस्टेबल विनोद चौहान द्वारा उन्हें तत्काल फर्स्ट एड के रूप में सीपीआर दिया गया, इसके पश्चात उनके भतीजे अर्जुन कपूर द्वारा उन्हें प्राइवेट वाहन से किग्रेक होते हुए लण्डौर स्थित कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया, श्री कमल किशोर टंडन की पूर्व में ही मृत्यु हो गई थी।
यात्रा सीजन व वीकेंड के दृष्टिगत थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी महत्वपूर्ण स्थान पर पुलिस फोर्स का ड्यूटी पर डिप्लॉयमेंट किया गया है, ताकि पर्यटकों को व आम जनता को ट्रैफिक से समस्या ना हो, किंतु स्प्रिंग रोड से लण्डौर पहुंचने में सामान्यतः 23-30 मिनट लगता है। स्प्रिंग रोड से कम्युनिटी हॉस्पिटल का मार्ग कम चौड़ा व काफी जगह पर शंकरा है,जिसमें पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को लगातार आवाजाही होने के कारण उक्त मार्ग व्यस्त रहता है जिस कारण कम्युनिटी हॉस्पिटल लण्डौर पहुंचने में काफी समय लगता है,मसूरी में पुलिस की निर्धारित ड्यूटियां सतर्क/मौजूद थी।

दिनांक 5/6/25 को मृतक को हार्ट अटैक आने पर उनके परिजनों द्वारा प्राइवेट वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया परन्तु अत्यधिक वर्षा व अत्यधिक ठंड के कारण अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु पूर्व में ही होना प्रतीत होता है।