धोखाधड़ी के मामले में बडकोट पुलिस ने एक शातिर अभियुक्त को दिल्ली से किया गिरफ्तार
रसियन महिला से रचाया विवाह, उत्तरकाशी में कई को बनाया शिकार
एक ही व्यक्ति से रिसॉर्ट के नाम पर लिए 53 लाख रुपए
UTTARKASHI: गत माह मई में बडकोट निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना बडकोट पर आकर एक लिखित तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में उनकी मुलाकात उत्तरप्रदेश निवासी प्रखर मिश्रा के साथ हुयी थी, जिसके साथ उनकी अच्छी जान-पहचान हो गयी थी, उक्त व्यक्ति का उस समय बडकोट में रिजॉर्ट निर्माण का कार्य चल रहा था, जिसके लिए प्रखर मिश्रा द्वारा उनसे सहयोग हेतु पैंसे मांगे गये तथा मुनाफे के साथ वापस करने का झांसा दिया गया, जिस पर उनके द्वारा विश्वास में आकर अलग-अलग तिथियों में प्रखर मिश्रा को 53 लाख रु0 की धनराशि उसके से होलीडेज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के बैंक खाते में अथवा नकदी के रुप मे दी गयी।
पैसे वापस मांगने पर उसके द्वारा बीच-बीच में 10 लाख 80 हजार रु0 वापस लौटाये गये थे, किन्तु शेष 42 लाख 20 हजार रु0 की धनराशि वापस मांगने पर वह गाली-गलौज व धमकी दे रहा है।
कारवाई के तहत थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत के नेतृत्व में बडकोट पुलिस टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी गयी, अभियुक्त शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा। अभियुक्त की विदेशी महिला के साथ विवाह होने पर उसके विदेश भागने की आशंका को देखते हुये पुलिस द्वारा अभियुक्त का लुक आउट नोटिस जारी कर एयरफोर्ट पर सूचना दी गयी।
दिनांक 06.06.2025 को विदेश भागने की फिराक में दिल्ली एयरफोर्ट पहुंचे अभियुक्त को सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोककर उसकी सूचना जनपद पुलिस को दी गयी। जिस पर बडकोट पुलिस द्वारा अभियुक्त को आज दिल्ली एयरफोर्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के द्वारा बडकोट निवासी कई लोगों के साथ करोडो रु0 की धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा कई लोगों से करोडों रु0 लिये गये हैं, जिन्हे वह वापस नहीं कर पा रहा था, इसलिए वह यहां से भागकर अपनी पत्नी के पास रशिया, मास्को जा रहा था। अभियुक्त के विरुद्ध उत्तर प्रदेश में भी धोखाधड़ी के मुकदमें पंजीकृत हैं।
*पुलिस टीम -*
1 -अ0उ0नि0 विक्रम मठियाल
2 – हे0का0 बबलू
3 – हे0का0 रघुवीर