*शहर के निर्माणाधीन ऑटोमेटेड पार्किंग की ट्रायल कार्य जोरों पर ।*
*

*परेडग्राउंड, तिब्बती मार्केट, कोरोनेशन आटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।
ऑटोमेटिक पार्किंग जनमानस को करेंगे अपनी ओर आकर्षित, निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी
कार्यदाई संस्था को सख्त निर्देश पार्किंग की अवशेष कार्य एवं ट्रायल कार्य को शीघ्र पूर्ण करें
देहरादून शहर में निर्माणाधीन स्मार्ट ऑटोमेटेड पार्किंग का कार्य अंतिम चरण पर है और आधुनिक सुविधायुक्त आटोमेटेड पार्किंग निर्माण कार्य युद्धस्तर पर अग्रसर है। यह आधुनिक सुविधा जल्द ही आमजन को उपलब्ध होने जा रही है। इस अत्याधुनिक पार्किंग से तिब्बती मार्केट के सामने, परेड ग्राउंड, तथा कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग की समस्या काफी हद तक कम होगी साथ ही जनमानस को सुरक्षित व सुविधाजनक वाहन पार्किग की मिलेगी।
शहर के बढ़ती ट्रैफिक के दृष्टिगत शहर में व्यवस्थित रूप से ऑटोमेटेड पार्किंग मैदानी क्षेत्रों के वाहनों की पार्किंग के लिए बढ़ावा दे रही हैं। ऑटोमेटेड पार्किंग, आगामी भविष्य में शहर के अन्य स्थानों पर देखने को मिलेगा। यह पार्किंग बहुत की कम स्थान पर निर्मित हो जाती है तथा इसे अनयंत्र स्थल पर भी शिफ्ट किये जाने की सुविधा रहती है।
ऑटोमेटिक पार्किंग के तीनों ऑटोमेटेड पार्किंग का लोकार्पण करने जा रहे हैं। राज्य को विकास के क्षेत्र में आधुनिकता की ओर ऑटोमेटेड पार्किंग की सौगात मिलने जा रही हैं।