एयर इंडिया का विमान क्रैश, 105 यात्रियों की मौत

*भिलंगना एक्सप्रेस न्यूज़ अपडेट*

*अहमदाबाद में एयर इंडिया 171 विमान क्रैश
*105 लोगों के मरने की पुष्टि
*विमान में 169 भारतीय नागरिक सवार थे
*53 ब्रिटिश व एक कनाडा का नागरिक
*पुर्तगाल के 07 नागरिक
*विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी
*विमान में कुल 230 यात्री सवार थे
*दुर्घटना से पूर्व पायलट ने अटक से संपर्क किया था
*अहमदाबाद से टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हुआ विमान क्रैश
*क्रश होने के बाद रिहाई सी इलाके में गिरा और इंडिया का विमान

* डॉक्टर्स हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा विमान, कुछ डॉक्टर्स भी घायल

*बढ़ सकता है यात्रियों एवं अन्य की मृत्यु का आंकड़ा