बड़ा हादसा: केदारनाथ रूट पर एक और हेलीकॉप्टर क्रैश – Bhilangana Express

बड़ा हादसा: केदारनाथ रूट पर एक और हेलीकॉप्टर क्रैश

संशोधित

चार धाम यात्रा सीजन के दौरान उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में रविवार को सुबह केदारनाथ से आता जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में कुल 06 (पांच वयस्क, 01 बच्चा) लोग सवार थे, सभी के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।  सूचना के बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को मौके के लिए रवाना किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह आर्यन कंपनी का हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की वजह खराब मौसम बताई जा रही है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।