उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: तकनीकी सहयोग से 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार – Bhilangana Express

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: तकनीकी सहयोग से 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

*उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई- एसटीएफ उत्तराखंड व I4C (MHA) के सयुक्त तकनीकी सहयोग से 3.20 करोड़ की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार* ।

*फर्जी पहचान और बैंक डिटेल्स का उपयोग कर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाला गिरोह सरगना, हरियाणा के DLF, गुड़गांव से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और फर्जी दस्तावेजों के साथ दबोचा गया* ।

 साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैंक दस्तावेज, और फर्जी पहचान पत्र बरामद किये गये।
 पीडितों को झांसे में लेने हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म का किया था प्रयोग ।
 पीडित को व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के जरिए फर्जी पहचान और बैंक डिटेल्स देकर की जा रही थी धोखाधडी ।
 विवेचना के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आये है कि अभियुक्त के द्वारा सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणो और फर्जी दस्तावेजो को साइबर ठगी में इस्तेमाल किया गया और फर्जी पहचान और बैंक डिटेल्स से खुद को कंपनी के उच्च अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया, फर्जी पेमेंट की मांग करके धोखाधड़ी की बड़ी साजिश को अंजाम दिया ।
 ठगी हेतु प्रयोग किये गये बैंक खाते में कुछ महीनों में करोड़ो रूपये का लेनदेन होना पाया गया ।
 *अभियुक्त से बरामदगी- घटना में प्रयुक्त 09 चेक बुक, 05 पासबुक, 02 पैन कार्ड, 02 ATM कार्ड, 03 स्वाइप मशीनें, 01 QR कोड मशीन, 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर,01 लैपटॉप (Dell कंपनी), 02 Jio राउटर, 01 OnePlus मोबाइल फोन,फर्जी दस्तावेज से आधार/पैन कार्ड की प्रतियां,बैंक खाता खोलने का फॉर्म, पार्टनरशिप डीड, उद्यम रजिस्ट्रेशन और ट्रांजैक्शन कॉपी बरामद*.
 उक्त अभियोग में एक अभियुक्त की पूर्व में पश्चिम बंगाल से गिरफ्तारी हो चुकी है

*

*अपराध का तरीका*

अभियुक्त द्वारा खुद को मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में पेश किया और व्हाट्सएप के जरिए (जनरल मैनेजर, फाइनेंस एंड अकाउंट्स) से संपर्क किया और विश्वास हासिल किया।प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्त ने साईबर अपराध हेतु जिन बैंक खातों का उपयोग किया उसमें कुछ माह में ही करोडो रूपयों का लेन-देन होना प्रकाश में आया है ।

*बरामदगी –

09 चेक बुक, 05 पासबुक, 02 पैन कार्ड, 02 ATM कार्ड, 03 स्वाइप मशीनें, 01 QR कोड मशीन, 01 फिंगरप्रिंट स्कैनर*
• *01 लैपटॉप (Dell कंपनी), 02 Jio राउटर, 01 OnePlus मोबाइल फोन*
• बैंक खाता खोलने का फॉर्म, पार्टनरशिप डीड, उद्यम रजिस्ट्रेशन और ट्रांजैक्शन कॉपी