घास के ढेर को लेकर खूनी संघर्ष, उतार दिया मौत के घाट – Bhilangana Express

घास के ढेर को लेकर खूनी संघर्ष, उतार दिया मौत के घाट

*थाना सहसपुर*DEHRADUN 

आज देहरादून जनपद के थाना सहसपुर को कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना मिली की सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत केदारावाला गांव में खेत की डोल को लेकर दो पक्षो के मध्य विवाद हो गया था, जिसमें हुई मारपीट में 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गई है।

उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर घटना के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि प्रातः समय करीब 09ः30 बजे मृतक की पत्नी नसरीन, अपनी बहु नफीसा तथा पुत्र शाबिर अली के साथ अपने खेत से घास लेकर आ रहे थे, जिनके द्वारा उक्त घास को खेत के डोल पर रखा गया था, जिसे लेकर बगल के खेत में काम कर रहे मृतक के भाई की पत्नी सरवरी व उनके पुत्रों मनीष व असलम द्वारा विरोध किया गया तथा उनके साथ गाली-गलौच की गई।

परिजनों के साथ विवाद होता देख खेत के किनारे बैठे मृतक वाजिद अली पुत्र जिजुददीन, उम्र 65 वर्ष द्वारा उसका विरोध किया गया तो उनके भतीजे मनीष पुत्र जाहिद के द्वारा मृतक वाजिद को पकडकर उन्हें खेत में पानी से हुए कीचड में गिरा दिया तथा उनका मुंह कीचड में दबाकर उनके साथ मारपीट करने लगा।

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर आये तथा उनके द्वारा बीच बचाव कर दोनो पक्षो को अलग किया गया। मारपीट की घटना के बाद मृतक वाजिद का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।

पुलिस द्वारा मौके पर एफ0एस0एल की टीम को बुलाकर घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। डॉक्टर द्वारा प्रथम दृष्टया मृतक के फेफड़ों में पानी भरने के कारण उसकी मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु मोचरी में भिजवाया गया।

उक्त घटना के सम्बंध में मृतक के पुत्र परवेज अली द्वारा मृतक के भतीजे मनीष, असलम तथा अन्य परिजनों के विरूद्व सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।