धर्म नगरी में अधर्म, होटल में चल रहे जिस्मफरोशी, सरगना फरार – Bhilangana Express

धर्म नगरी में अधर्म, होटल में चल रहे जिस्मफरोशी, सरगना फरार

*सेक्स रैकेटों के भंडाफोड का सिलसिला जारी*

*होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे से हरिद्वार पुलिस ने उठाया पर्दा*

*देह व्यापार की सूचना पर पुलिस टीम की औचक छापेमारी*

*संचालक होटल दिल्ली गेस्ट हाऊस को लीज पर लेकर चला रहा था गौरखधंधा*

*03 महिला और 02 पुरुष दबोचे, होटल संचालक फरार*

*फोन पर होती थी डील, अन्य राज्यों से सप्लाई होती थी लड़कियां*

*पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नगदी व आपत्ति जनक सामग्री की बरामद*

HARIDWAR: बीते दिनों सैक्स रैकेट पकड़ने के बाद मिली एक और सूचना पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए A.H.T.U.टीम ने आज सत्यम विहार भूपतवाला स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जिस्म फ़िरोशी में लिप्त 03 महिलाओं और 02 पुरुषों को दबोचा।

बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी होटल संचालक द्वारा उक्त होटल लीज पर लेकर फ़ोन के जरिए ही डील होती थी व महिलाओं व ग्राहकों को होटल में भेजा जाता था।

संचालक द्वारा ये लड़कियां विभिन्न राज्यों से मंगाई जाती थी काफ़ी समय से इस जिस्मफरोशी के धंधे मे लिप्त रहने के चलते उसका नेटवर्क देश के विभिन्न राज्यों में है।

पुलिस ने मोके से भारी मात्रा में कैश व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया।