VIDEO: हरिद्वार मनासा देवी मार्ग पर भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत कई घायल – Bhilangana Express

VIDEO: हरिद्वार मनासा देवी मार्ग पर भगदड़, छह श्रद्धालुओं की मौत कई घायल

श्रावण मास और रविवार के कारण भारी संख्या में पहुंचे थे शद्धालु

 मनसा देवी मार्ग पर हाई वोल्टेजतार गिरने के बाद मची भगदड़

प्रदेश सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख व घयलों को ५० हजार की सहायता राशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जताया शोक

HARIDWAR: उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित सिद्ध पीठ स्थल मनसा देवी मार्ग पर आज सुबह लगभग दस बजे एक बड़ा हादसा हो गया। मंदिर मार्ग पर हाई वोल्टेज तार गिरने एवं करेंट फैलने की अफवाहके बाद मची भगदड़ में छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

श्रावण मास एवं रविवार होने के कारण आज सुबह से ही मनसा देवी में आने जाने वालों की संख्या काफी ज्यादा थी। पैदल मार्ग पर एक हाई वोल्टेज तार गिरने एवं करेंट फैलने की अफवाह फैल गई जिससे लोगों में भगदड़ मच गई और कई लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए। जब तक स्थिति संभाली जाती तब तक भीड़ में छह लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद हरिद्वार पुलिस समेत आपदा राहत तंत्र की टीम में मौके पर पहुंची एवं भगदड़ में घायल हुए लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
मौके पर राहत कार्य चल रहा है। फिलहाल मनसा देवी मर्ग पर आवागमन रोक दिया गया है।