

DEHRADUN:राजधानी देहरादून के सभी स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा की गई लेकिन ०३ अगस्त के आदेश सुबह लगभग 7:00 बजे भेजे गए। सरकारी आदेश के कारण छात्रों और अभिभावकों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हालत यह थी कि कई स्कूलों में बच्चे पहुंच चुके थे जिन्हें स्कूल गेट से ही वापस भेजा जा रहा था। स्कूल प्रशासन खुद आदेशों को लेकर असमंजस की स्थिति में थे लेकिन सुबह 7:00 बजे आदेश आने के बाद उहापोह की स्थिति बन गई।
अभिभावकों में इस बात को लेकर काफी रोष था कि जब आदेश पत्र ३ अगस्त का जारी किया गया है तो फिर इसे कल रात ही क्यों स्कूलों को नहीं भेजा गया?
बेवजह तमाम लोग स्कूलों के चक्कर काटते हुए दिखे और उसके बाद भारी बारिश में ही परेशानी झेलते हुए वापस लौटे।