दिन रात बस एक लक्ष्य, धराली में खोज एवं बचाव कार्य लगातार जारी

UTTARKASHI: हर्षिल, धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र में रेस्क्यू कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, आपदा क्षेत्र में फंसे ज्यादात्तर लोगों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है। आपदा में गुमशुदा लोगों की तलाश हेतु सर्च व बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।


5 अगस्त 2025 की दोपहर को उत्तरकाशी के हर्षिल, धराली क्षेत्र में दैवीय आपदा से भारी जान-माल का नुकसान हो गया था। घटना के तुरन्त बाद से ही पुलिस, एसडीआरएफ, सेना, फायर, एनडीआरएफ, राजस्व आदि की टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य में जुटी हुयी हैं। जिलाधिकारी उत्तरकाशी श्री प्रशांत आर्या एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्रीमती सरिता डोबाल द्वारा भारी बारिश व हाइवे बाधित होने की स्थिति में हेली के माध्यम से घटना स्थल पर पहुंचकर 2-3 दिन आपदा क्षेत्र में कैम्प कर रेस्क्यू कार्यों को लीड किया गया। घायलों व फंसे लोगों को प्राथमिकता के साथ एयर लिफ्ट करवाया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड, श्री दीपम सेठ द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही रेस्क्यू कार्यों की लगातार समीक्षा कर रेस्क्यू के सम्बन्ध में जरुरी दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं। घटना के बाद से ही पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र श्री राजीव स्वरुप उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में कैम्प कर रेस्क्यू कार्यों की निगरानी कर रहे हैं वहीं पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ श्री अरुण मोहन जोशी आपदा स्थल मौजूद रहकर रेस्क्यू की कमान संभाल रहे हैं।
इसके अतिरिक्त सेनानायक एसडीआरएफ श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप कुमार राय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे,पुलिस अधीक्षक श्री सुरजीत सिंह पंवार सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा रेस्क्यू को लगातार प्रभावी बनाने का कार्य किया जा रहा है।
रेस्क्यू में अतिरिक्त कार्यबल के साथ-साथ आधुनिक उपकरण व टेक्नोलॉजी तथा खोजी श्वान दस्तों की मदद भी ली जा रही है। बचाव दलों द्वारा लापता लोगों की तलाशी हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।