DEHRADUN: देहरादून जिला प्रशासन की शायद अब यह नियती बन चुकी है कि वह फैसले लेने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। आज भारी बारिश के दौरान उस वक्त स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई जब कई बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे तो कुछ सुबह तैयार होकर अपनी वेन की प्रतीक्षा में खड़े थे।
इधर स्कूल के लिए तैयारी और उधर बाहर दूसरा मूसलाधार बारिश, कल शाम ही मौसम विभाग में भारी बारिश के अलर्ट का फरमान जारी किया था लेकिन जिला प्रशासन मौसम विभाग की जानकारी से अनभिज्ञ बना रहा कि सुबह 6:45 पर मैसेज भेजा गया। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी देरी से पहुंचे फरमान में बच्चों और अभिभावकों की काफी परेड कराई थी।
आखिर यह सब कब तक चलता रहेगा क्या जिला प्रशासन फैसले लेने में सक्षम नहीं हो पा रहा है या उसे पता ही नहीं है कि मौसम विभाग किस प्रकार की जानकारियां और अलर्ट जारी कर रहा है।
मुख्यमंत्री को इस दिशा में और फैसला लेना चाहिए की विभागों के बीच में आखिर समन्वय क्यों नहीं बन पा रहा है और क्या कारण है कि जिला प्रशासन आए दिन बच्चों और अभिभावकों की फजीहत कर रहा है। आखिर कौन जिम्मेदार है इस लापरवाही का, और क्यों बार बार ऐसा हो रहा है।