अगले 24 घंटे 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट – Bhilangana Express

अगले 24 घंटे 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

DEHRADUN: राज्य आपदा परिचालन केंद्र, देहरादून ने मौसम विभाग द्वारा बागेश्वर, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल एवं ऊधम सिंह नगर जिलों में अगले 24 घंटे में भारी वर्षा के कारण जताई गई कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की आशंका पर इन जिलों के जिलाधिकारियों और संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के लिए पत्र लिखा है।

साथ ही आमजन से अपील की है कि कृपया प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, सतर्क रहें और सुरक्षित स्थान पर रहें।