अपराधों पर सख्त तेवर वाले कप्तान का एक दूसरा पहलू ऐसा भी – Bhilangana Express

अपराधों पर सख्त तेवर वाले कप्तान का एक दूसरा पहलू ऐसा भी

एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद से उत्तरकाशी में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई खाद्य सामग्री

दून पुलिस द्वारा आपदा प्रभावित परिवारों की मदद हेतु आम जन को आगे आने हेतु किया जा रहा प्रेरित

आज एसएसपी देहरादून के निजी प्रयासों से बाधवा संस्था एवं अन्य संस्थाओं द्वारा आपदा प्रभावित लोगों की मदद हेतु आगे आते हुए ड्राई राशन उपलब्ध कराया गया, जिसे पुलिस के सहयोग से उत्तरकाशी आपदा प्रभावितों को वितरण हेतु उत्तरकाशी पुलिस लाइंस भेजा।

इसके बाद देहरादून पुलिस द्वारा भेजी गई सामग्री पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के माध्यम से आपदा प्रभावित इलाकों में वितरित की जाएगी। साथ ही तीन तीन दिवस के अन्तराल पर खाद्य सामग्री फिर से उत्तरकाशी भेजी जाएगी। अन्य संस्थाओं द्वारा भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में मदद हेतु लगातार देहरादून पुलिस द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।