मृतक जितेंद्र के आत्महत्या से पूर्व रिकॉर्ड वायरल वीडियो पर एक्शन – Bhilangana Express

मृतक जितेंद्र के आत्महत्या से पूर्व रिकॉर्ड वायरल वीडियो पर एक्शन

पैसों के लेन देन को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप

आरोपी के हैं रसूखदार नेताओं से संबंध, बड़े नेताओं के साथ फोटो वायरल

पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार, सत्यता तलाशने की कोशिश

आरोपी हिमांशु चमोली को भाजयुमो प्रदेश मंत्री पद से हटाया

आरोपी हिमांशु चमोली खुद को बताता था सीएम का ओएसडी 

पौड़ी: उत्तराखंड के जनपद पौड़ी के एक ३२ वर्षीय युवक द्वारा जारी किए गए वीडियो ने पूरे प्रदेश में सनसनी पैदा कर दी है। युवक द्वारा पैसों की लेनदेन को लेकर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है और साथ में ऐसे कई सनसनीखेज बातों का भी खुलासा किया गया है जिसमें आरोपित युवक के संबंध राजनीतिक गलियारे में अंदर तक होने का दावा भी किया।
वीडियो में इस युवक ने प्रताड़ना के कारण खुद का जीवन समाप्त करने लेने की बात कही है और इस वीडियो के सामने आने के बाद जनपद पौड़ी पुलिस ने हिमांशु चमोली नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है इसके बाद लगाए गए आरोपों की सत्यता सामने आ पाएगी।

पौड़ी जनपद के तलसारी गांव में एक युवक ने खुद को अपने घर में गोली मार कर जीवन समाप्त कर लिया। युवक का मरने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार किया है।
पैसों के लेनदेन को लेकर युवक ने खुद को गोली मार दी। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया। वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता पर जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक का नाम पौड़ी जनपद के तलसारी गांव निवासी जितेंद्र सिंह है जिसने पिछली शुक्रवार की सुबह अपने ही घर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले जितेंद्र ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात कही और भाजपा नेता पर गंभीर आरोप लगाए।
उधर एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी हिमांशु चमोली (भाजयुमो पदाधिकारी) को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।