पूर्व सीएम के भानजे के प्रकरण में एसपी सिटी करेंगे पुनः जांच, कप्तान ने दिए आदेश

विक्रम राणा

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत के भांजे विक्रम सिंह राणा ने भी एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें उन्होंने उनके साथ 18 करोड़ की धोखाधड़ी होने पर आत्महत्या करने की बात कही है। उधर देहरादून के कप्तान अजय सिंह ने वीडियो वायरल होने के बाद इस प्रकरण में दोनों पक्षों को जांच के लिए बुलाया है। इससे पहले मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी से कराई गई थी जिसकी जांच से संतुष्ट न होने पर विक्रम राणा द्वारा सोशल मीडिया पर पुलिस पर मामले की सही तरीके से जांच न करने का यह वीडियो पोस्ट किया गया।
पोस्ट किए गए वीडियो में विक्रम राणा पुत्र प्रेम सिंह राणा ने कहा है कि उनके साथ 18 करोड रुपए की धोखाधड़ी की गई है और यह पैसा उन्होंने अपने बैंक खाते से (व्हाइट के) दिए थे। विक्रम के अनुसार इस मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस कार्यालय में की थी लेकिन पुलिस द्वारा इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया गया और उल्टा उनसे ही कई तरह के सवाल जवाब किए जाने लगे। उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह भी आत्महत्या करने पर विवश होंगे क्योंकि इस प्रदेश में मरने के बाद ही FIR दर्ज की जा रही है।
वहीं पुलिस का पक्छ रखते हुए आज एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में सीओ मसूरी द्वारा पहले जांच पूरी की जा चुकी है एवं मामले से संबंधित दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं किया गया।
उन्होंने कहा हालांकि अभी भी विक्रम राणा जांच से संतुष्ट नहीं है तो पुनः इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप गई है और निर्देश दिए गए हैं कि दोनों पक्षों के बयान अपना लेते हुए विवेचना की जाए।