मौसम की मार से भारी नुक्सान में सेब काश्तकार, सरकार से गुहार – Bhilangana Express

मौसम की मार से भारी नुक्सान में सेब काश्तकार, सरकार से गुहार

UTRARKASHI:  उत्तरकाशी त्यूणी से लेकर आराकोट चींवा,बलावट हौंडा की तरफ लगातार हो रही बारिश से सड़क मार्ग बंद हो गये हैं ,हम सेब काश्तकारों का सेब पैकिंग होने के बाद भी मंडियों और बाजार में नहीं पहुंच पा रहा है… घोड़े खच्चर भी तैयार हैं लेकिन बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है…

मौसम की मार से भारी नुक्सान में सेब काश्तकार…

जनपद उत्तरकाशी के आराकोट बंगाड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़क संपर्क मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं पैदल आवाजाही भी बहुत मुश्किल है,इस स्थिति में सेब काश्तकारों के बगीचों में तुडान के बाद पैकिंग हुए सेब की पेटियों में सेब खराब होने की प्रबल संभावना हो गई है, काश्तकारों के द्वारा दैनिक मजदूरी और वैकल्पिक कार्यों हेतु नेपाली मजदूर और स्थानीय घोड़े खच्चर संचालकों की पूरी व्यवस्था करने के बाद भी सेब आगे मंडियों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है क्योंकि जगह जगह सड़क संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं और ऊपर से लगातार बारिश भी हो रही है। सभी काश्तकारों का सरकार और जिला प्रशासन उत्तरकाशी से निवेदन है कि जल्द से जल्द सड़क संपर्क मार्गो को खोलकर सेब काश्तकारों के सेब को मंडियों तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था करें।

वहीं उत्तरकाशी बंगाड की पूरी सेब बेल्ट त्यूणी से लेकर आराकोट चींवा,बलावट मौंडा,जागटा ,बरनाली , डगोली,थापली,गोकुल की तरफ लगातार हो रही बारिश से सड़क मार्ग बंद हो गये हैं।

प्रभावित लोगों का कहना है कि हम सेब काश्तकारों का सेब पैकिंग होने के बाद भी मंडियों और बाजार में नहीं पहुंच पा रहा है… घोड़े खच्चर भी तैयार हैं लेकिन बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है, समस्त सेब काश्तकारों का उत्तराखंड सरकार और कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार से निवेदन है कि हम सभी सेब काश्तकारों का राजस्व विभाग/उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को भेजकर सेब बगीचों और सेब स्टोरेज़ केंद्रों का मौका मुआयना करवाकर सभी सेब काश्तकारों के नुकसान की उचित भरपाई करवाने की व्यवस्था करें।