सितंबर मध्य की बारिश से प्रदेश में बिगड़े हालात, अब बारिश थमने की दुआएं – Bhilangana Express

सितंबर मध्य की बारिश से प्रदेश में बिगड़े हालात, अब बारिश थमने की दुआएं

मूसलाधार वर्षा से करलिगाड़ में बादल फटने से तबाही,

पुल बहा, दुकानों और होटलों को नुकसान

दो लोगों के बहने की सूचना, प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ किया

अगले तीन घंटों में भी भारी बारिश की चेतावनी

देहरादून। कल दिन से हो रही लगातार बारिश से राजधानी के सहस्त्रधारा क्षेत्र में बादल फटने की घटना के चलते करलिगाड़ नदी ने विकराल रूप ले लिया। तेज़ बहाव के कारण करलिगाड़ का एक पुल बह जाने की सूचना मिली है। नदी किनारे बनी दर्जनों दुकानों को भारी क्षति पहुँची है, वहीं दो होटलों के गिरने की खबर भी सामने आ रही है।

सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने रात्रि में ही रेस्क्यू और राहत कार्य शुरू कर दिए। डीएम सविन बंसल ने घटना की जानकारी मिलते ही स्वयं कमान संभाली और सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी।

रात में ही एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोनिवि तथा अन्य विभागों के साथ जेसीबी और आवश्यक उपकरणों सहित राहत टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना शुरू कर दिया है।

प्रशासन के अनुसार, इस आपदा में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनकी खोजबीन जारी है। साथ ही, आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रखा गया है। आईआरएस प्रणाली के तहत समन्वय कर राहत कार्य तेज़ गति से चलाए जा रहे हैं।

डीएम के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात में ही घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्यों की निगरानी कर रही हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।