सरकार के साथ वार्ता बेनतीजा, बेरोजगार संघ कर सकता है कल दून बंद का आह्वान – Bhilangana Express

सरकार के साथ वार्ता बेनतीजा, बेरोजगार संघ कर सकता है कल दून बंद का आह्वान

उत्तराखंड बेरोजगार संघ और सीएम के साथवार्ता का नहीं निकला परिणाम

परीक्षा निरस्त एवं एक माह में पुनः कराने की मांग

आयोग अध्यक्ष मर्तोलिया का इस्तीफा भी मांगा

पांच बजे तक की प्रतीक्षा, कल देहरादून बंद कराने की तैयारी

DEHEADUN: स्नातक स्तरीय परीक्षा में उठे विवाद का अभी अंत होता नजर नहीं आ रहा है। परेड ग्राउंड में जमे छात्र हटाने को तैयार नहीं है, उधर उत्तराखंड बेरोजगार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला जहां दोनों पक्षों के बीच बातचीत किसी भी नतीजे पर नहीं निकल पाई।

उधर वार्ता से निराश बेरोजगार संघ ने इस पर चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पत्र पर आज शाम 5:00 बजे तक कार्रवाई नहीं की जाती है तो कल देहरादून बंद का आह्वान किया जा सकता है।
छात्रों में बढ़ते रोष के बाद आज सरकार की ओर से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के पदाधिकारी को वार्ता के लिए बुलाया गया था। संघ के पदाधिकारी के अनुसार वार्ता किसी नतीजे पर नहीं निकली। संघ द्वारा मांग पत्र में परीक्षा को निरस्त करने एवं एक माह में अपना परीक्षा कराई जाने, आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का इस्तीफा लेने के अलावा नियमावली जारी करने के साथ-साथ मुकदमे में आरोपित बनाई गई प्रोफेसर का नाम हटाने जैसी मांगे रखी गई है।
फिलहाल इस मुद्दे पर सरकार और बेरोजगार संघ के बीच वार्ता किसी परिणाम पर नहीं निकली और इसके बाद छात्र आंदोलन स्थल से हटने को तैयार नहीं है। निश्चित तौर पर अब यह लड़ाई एक नई करवट लेने जा रही है, फिलहाल प्रतीक्षा है सरकार के अंतिम फैसले की।