परीक्षा प्रकरण में एडिशनल एसपी की अध्यक्षता में SIT करेगी जांच, रिटायर्ड जज भी नियुक्त

DEHRADUN : गत 21 सितंबर रविवार को राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा संपन्न कराई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रक्रिया को एक माह के लिए रोक दिया गया है।
साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है।
आज एक प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने बताया कि यह SIT टीम एक एडिशनल एसपी के नेतृत्व में काम करेगी जिसका पर्यवेक्षण सेवा निवृत्त न्यायाधीश द्वारा किया जाएगा।
इस एक माह में सेवानिवृत न्यायाधीश पूरे राज्य का दौरा करेंगे, जिसमें राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों का ब्यौरा भी लिया जाएगा।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि राज्य सरकार निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाएं कराने के लिए कृत संकल्प है और जो भी बातें इस दौरान सामने आए हैं उन्हें भविष्य के लिए एक सुधार के रूप में अमल में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस परीक्षा के संबंध में यदि कोई भी व्यक्ति अपना पक्ष रखना चाहे तो वह न्यायाधीश या SIT के सम्मुख रख सकता है। जांच प्रक्रिया एक माह में पुनः की जाएगी।
ज्ञात होगी स्नातक स्तरीय परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के तीन पन्ने परीक्षा केदो से बाहर आने के बाद या मामला तुल पड़ गया था। परीक्षा निरस्त करने, सीबीआई जांच एवं आयोग अध्यक्ष को पद से हटाने को लेकर देहरादून के परेड ग्राउंड में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व में गत तीन दिनों से आंदोलन चल रहा है।