परीक्षा प्रकरण में एसआईटी ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर और मेल आईडी – Bhilangana Express

परीक्षा प्रकरण में एसआईटी ने जारी किया व्हाट्सअप नम्बर और मेल आईडी

DEHRADUN: 21 सितंबर को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कराई जा रही स्नातक स्तरीय पदों के लिये लिखित प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्रों के फोटो आउट होने के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु०अ०सँ०- 301/25 धारा 11(1)/11(2)/12(2) उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम एवं रोकथाम के उपाय) अध्यादेश 2023 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

अभियोग में निष्पक्ष एवं पारदर्शी विवेचना सुनिश्चित करने के लिये शासन द्वारा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसका कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण प्रदेश निर्धारित किया गया है।

एसआईटी द्वारा विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के साथ-साथ विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं, शिकायतों तथा तथ्यों का परीक्षण किया जायेगा। यदि छात्र/छात्रा/अभ्यर्थी अथवा किसी व्यक्ति को प्रकरण से सम्बन्धित तथ्यों, सूचनाओं आदि की जानकारी एसआईटी को उपलब्ध करानी अथवा साझा करनी हो तो वह एसआईटी की E- mail id spdehatddn@gmail.com अथवा मोबाइल/व्हट्सअप नम्बर: +91 9027083022 पर उक्त जानकारी को साझा कर सकते हैं।