उत्तराखण्ड से उत्तर प्रदेश तक का नशे का बड़ा नेक्सस ध्वस्त, अफीम की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

DEHRADUN: एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा कल थाना पुलभट्टा पुलिस के साथ मिलकर 02 नशा तस्करों चमन प्रकाश व महावीर को पुलभट्टा थाना क्षेत्र से 7 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश टीमों को दिए गए थे जिस क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा कल थाना पुलभट्टा जनपद ऊधमसिंह नगर क्षेत्र से अभियुक्त चमन प्रकाश व महावीर को यूपी-उत्तराखण्ड बार्डर से 07 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा पुलिस को साथ लेकर गिरफ्तारी की गयी है।
एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि पकड़े गये अभियुक्तगण अन्तर्राज्यीय तस्कर हैं जो कि उत्तर प्रदेश के बरेली व बदायूँ जनपदों के रहने वाले हैं और लम्बे समय से नशे के कारोबार में लिप्त हैं ये पूर्व में भी कई बार नशे की बड़ी खेप उत्तराखण्ड पहुँचाने में सफल रहे हैं। पकड़े गये अपराधियों में से एक चमनप्रकाश के ऊपर उ0प्र0 के विभिन्न थानों में हत्या, लूट व एनडीपीएस एक्ट के कुल 07 मुकदमें तथा महावीर के खिलाफ उ0प्र0 में एनडीपीएस एक्ट के 02 मकदमें पंजीकृत हैं दोनों अभियुक्त इसी माह जिला कारागार बरेली से जमानत में रिहा होकर आये हैं। आज ये दोनों एक मोटरसाइकिल के जरिये मादक पदार्थ उत्तराखण्ड ला रहे था, जिसकी कि खपत रुद्रपुर में की जानी थी, टीम के द्वारा जाल बिछाकर धर-दबोचा गया है।

दोनों से टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल है पता लगाया जा रहा है। अभियुक्तो ने एसटीएफ को पूछताछ में बताया कि वह उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में अफीम की सप्लाई करते हैं। ताकि यहाँ उसे भारी मुनाफे पर बेच सकें। एसटीएफ द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है. जिन पर कार्यवाही की जायेगी। एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की विशेष भूमिका रही।

बरामदगी का विवरण-
07.042 किग्रा अफीम व वाहन मोटरसाइकिल संख्या- UP25DH 8395

अभियुक्तगणों का नामः-
1.चमन प्रकाश पुत्र पूरन लाल, निवासी गेलाडांडा, थाना नवाबगंज, जनपद बरेली, उ0प्र0। उम्र 30 वर्ष।
2.महावीर पुत्र रामचन्द्र, निवासी सल्लन नगर, थाना बिनावर, जनपद बदांयू, उ0प्र0। उम्र 18 वर्ष।