UKSSSC परीक्षा प्रकरण: एसआईटी से जानकारी प्राप्त कर जस्टिस ध्यानी अचानक पहुंचे बहादुरपुर स्थित परीक्षा केंद्र – Bhilangana Express

UKSSSC परीक्षा प्रकरण: एसआईटी से जानकारी प्राप्त कर जस्टिस ध्यानी अचानक पहुंचे बहादुरपुर स्थित परीक्षा केंद्र

जाँच आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ध्यानी द्वारा बीजापुर गेस्ट हाउस में एसआईटी टीम से की मुलाकात*

नकल विरोधी कानून के तहत पंजीकृत अभियोग में एसआईटी टीम द्वारा अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में ली जानकारी*

*एसआईटी से जानकारी प्राप्त कर जस्टिस ध्यानी अचानक पहुंचे बहादुरपुर स्थित परीक्षा केंद्र*

*परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर वहाँ नियुक्त स्टॉफ से ली परीक्षा से जुड़ी जानकारियां*

नकल विरोधी कानून के तहत पंजीकृत अभियोग की विवेचना हेतु शासन द्वारा नियुक्त जाँच आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश यू०सी० ध्यानी द्वारा आज बीजापुर गेस्ट हाउस में एसआईटी के साथ मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान उनके द्वारा एसआईटी टीम से अभियोग की विवेचना में अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। तीन घंटे चली आज की बैठक।

एसआईटी टीम से जानकारी प्राप्त करने के उपरांत जस्टिस ध्यानी अचानक हरिद्वार बहादुरपुर जट्ट स्थित परीक्षा केंद्र आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज पहुंचे, जहाँ उनके द्वारा परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य एवं अन्य नियुक्त स्टॉफ से परीक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई।