
महिला तथा बाल अपराधों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही जारी
*बेहद शातिर किस्म का अपराधी है अभियुक्त, गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार बदलता रहता था अपने ठिकाने
DEHRADUN: दिनांक :25-07-2018 को वादी निवासी केदार पुरम नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना नेहरु कॉलोनी पर लिखित तहरीर दी कि दीपनगर निवासी बलविंदर सिंह बग्गा द्वारा उनकी नाबालिग बहन उम्र 14 वर्ष को बहला फुसलाकर अपने घर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया गया। प्रकरण से संबंधित अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । जिसमें अभियुक्त बलविंदर सिंह बग्गा मा0 न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के उपरांत से ही लगातार फरार चल रहा था।
थाना नेहरू कॉलोनी पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास करते हुए अभियुक्त के सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिशें दी जा रही थी । अभियुक्त बेहद शातिर किस्म का अपराधी है तथा गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम, हुलिया तथा पहचान बदलते हुए अलग अलग ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसि पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के सहायता से भी अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 06-10-25 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त को पीलीभीत उत्तर प्रदेश से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
************************
(1) बलविंदर सिंह उर्फ बग्गा पुत्र अर्जुन सिंह निवासी – ग्राम भीकमपुर थाना माधव टाडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश।