जिलों का संगठन सृजन कार्यक्रम पूरा होते ही
प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में ३१ दिसंबर तक शत प्रतिशत बूथ कमेटियों गठित करने का लक्ष्य
१५ नवंबर तक सभी बूथों पर तैनात कर दिए जाएंगे बूथ लेवल एजेंट: सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस संगठन को आगामी विधानसभा चुनावों २०२७ के लिए पूरी तरह मुस्तैद करने की योजना प्रदेश कांग्रेस ने बना ली है , प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने आगामी दो महीनों के लिए पार्टी के संगठन सृजन को बूथ स्तर तक पहुंचाने की योजना तैयार की है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश के सभी २७ संगठनात्मक जिलों के पुनर्गठन की घोषणा होते ही नए जिला अध्यक्षों का काम अपने जनपदों के ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को सक्रिय करना व जहां कमेटियां निष्क्रिय हैं उनको पुनर्गठित करना होगा। उन्होंने बताया कि यह कार्य हर हाल में एक सप्ताह में पूरा कर सभी बूथों पर बीएलए की नियुक्ति १५ नवंबर तक कर आगामी ३१ दिसंबर तक राज्य की सभी 70 विधानसभाओं में शत प्रतिशत बूथ कमेटियों के गठन का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
श्री धस्माना ने बताया कि बूथ कमेटियों के गठन के बाद नए वर्ष २०२६ में पार्टी के बूथ, ब्लॉक व जिला स्तरीय सम्मेलन तथा प्रशिक्षण शिविरों के आयोजन का कार्यक्रम बनाया जा रहा है । श्री धस्माना ने कहा कि पार्टी के सभी फ्रंटल संगठन व प्रकोष्ठ व विभाग इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री धस्माना ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इन पूरे कार्यक्रमों की स्वयं समीक्षा करेगा और इसके लिए राष्ट्रीय स्तर से जिलों के प्रभारी भेजे जाएंगे।