धर्मनगरी में सैकड़ों किलो गौमांस पकड़ा, आरोपी पुलिस को गच्चा देकर फरार

थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा गौतस्करों पर की गई कार्यवाही में मौके से 100 किलोग्राम गौमांस व 03 अदद मो0सा0 व गौकशी उपकरण बरामद हुए जबकि 04 गौतस्कर पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए।

Haridwar : कल थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम खेलपुर के रियासत चैयरमैन के भाई शराफत के गन्ने के खेत से पहले ग्राम खेलपुर का रिजवान पुत्र मुकर्रम अपने अन्य साथियों उस्मान पुत्र सुलेमान, इकरार पुत्र कबीर नि0-गण ग्राम सिरचन्दी भगवानपुर जनपद-हरिद्वार व रहीश पुत्र बाबन नि0-ग्राम सिकंदरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार के साथ मिलकर 01 गाय व 01 बैल को काट कर उसके मांस की काट छांट कर रहे है यदि आप जल्दी करोगे तो वो लोग पकडे जा सकते हैं।

पुलिस टीम सूचना पर यकीन कर मौके पर पहुंची तो ये चारों ब्यक्ति गौंवंश का बध करके मांस की काट-छांट कर रहें थे, जहा पर उक्त चारों ब्यक्ति मोबाइल की रौशनी भी जला व बुझा रहें थे पुलिस द्वारा एक बारगी की दबिश दी गयी तो मौके पर मांस की काट छांट कर रहे चारों व्यक्तियों ने एक दुसरे का नाम लेते हुए चारों ब्यक्ति रिजवान, उस्मान,इकरार, रहीश, भागो भागो पुलिस आ गयी और ग्राम खेलपुर की तरफ अन्दर गन्ने के खेतो की ओर भाग गये चारों व्यक्ति गन्ने के खेतो में अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये। उक्त घटनास्थल पर करीब 100 किलोग्राम गोमांस प्लास्टिक की पन्नियों में अलग-अलग भरा है, व 04 खुर, 01 खाल लाल रंग गौवंश के व एक आधा गला कटा हुआ मृत बैल काले रंग का 03 मो0सा0, गौकशी उपकरण,बरामद हुये बरामदगी माल व तथा मौके से फरार अभि0गणो के विरूद् थाना हाजा पर मु0अ0सं0 374/2025 धारा 3/5/11 उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षणअधिनियम पंजीकृत किया गया।

मुकदमा उपरोक्त में माल/मुल्जिमान की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

**फरार अभि0गण नाम व पता**
1- रिजवान पुत्र मुकर्रम निवासी खेलपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
2- उस्मान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
3- इकरार पुत्र कबीर निवासी ग्राम सिरचन्दी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
4- रहीश पुत्र बाबन नि0-ग्राम सिकंदरपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार

 

 

**बरामद माल का विवरणः-*
1-02 अदद कुल्हाडी लोहे
2- 01 आधा गला कटा बैल व 04 खुर,खाल
3-100 किलोग्राम गौमांस
4-02 अदद छुरिया
5- एक अदद इलेक्ट्रानिक
6-03 अदद मो0सा0