8 लाख की अफीम के साथ एक नशा तस्कर शिकंजे में,

STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही– करीब 8 लाख की अफीम के साथ कोतवाली गदरपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को लिया शिकंजे में

.STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली गदरपुर पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही में एक ड्रग तस्कर के कब्जे से करीब 01 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम की गई बरामदगी

कल उत्तराखण्ड STF की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा कोतवाली गदरपुर क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए नबाबगंज रोड, ग्राम अलखदेव के पास से एक अफीम तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से करीब 2 किलो अवैध अफीम बरामद हुई ।*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम उत्तर प्रदेश के नबाबगंज से लाया है और इसको गदरपुर क्षेत्र मे बेचने ले जा रहा था।
STF टीम द्वारा पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम की जानकारी हुई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
*अभियुक्त का नाम पता*
1- भवदीप सिंह पुत्र मालकीत सिंह निवासी मकान नंबर 160 नबाबगंज थाना बिलासपुर, उत्तर प्रदेश

*बरामदगी का विवरण–*

*01 किलो 920 ग्राम अवैध अफीम*

2. *एक मोटर साइकिल UK 06 BL 3958 सुपर स्प्लेंडर*