
यातायात के नियमों का उल्लघंन करने तथा सार्वजनिक स्थान पर आमजनमानस के साथ अभद्रता करने वाले को सबक
सार्वजनिक स्थान पर यातायात के नियमों का उल्लघंन करने तथा रोके जाने पर आम जनमानस के साथ अभद्रता कर गाली-गलौच करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्कूटी सीज
DEHRADUN: शान्ति व्यवस्था व यातायात व्यवस्था/क्रिसमस डयूटी के दौरान किशननगर चौक के पास एक स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएल-8017 के चालक द्वारा के द्वारा बिना हेल्मेट के स्कूटी चलाते हुए किशन चौक के पास से अचानक यू टर्न लेते हुए विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के बीच में घुसने का प्रयास किया गया। जिस पर ड्यूटी पर नियुक्त कर्मियों द्वारा युवक को रूकने तथा ग्रीन लाईट होने पर आगे जाने की हिदायत दी गई। जिसके उपरान्त स्कूटी चालक द्वारा तेजी से अपनी स्कूटी को वहां से आगे बढाते हुए थोडी ही दूरी पर जाकर आम जनमानस तथा ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज कर अभ्रद भाषा का प्रयोग करने लगा।
पुलिस द्वारा मौके पर उसे समझाने का प्रयास किया गया तो वो और अधिक उग्र होकर सभी से लडाई-झगडा करने पर उतारू हो गया। जिससे मौके पर काफी अधिक भीड एकत्रित हो गई । जिससे मौके से अभियुक्त य़श वर्धन पुत्र श्री मदन लाल निवासी: पी-4 , 23 यमुना क्लोनी भत्ता ग्राउण्ड के ओपोजिट बिंदाल थाना कैन्ट देहरादून उम्र- 27 वर्ष को धारा 170 बीएनएसएस के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया। यातायात के नियमों का उल्लंघ्घन करने पर अभियुक्त की स्कूटी संख्या: यू0के0-07-डीएल-8017 को मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया।