
*डालनवाला क्षेत्र की बेकरी में आगजनी करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
*बेकरी में काम करने वाला पूर्व कर्मचारी ही निकला घटना का सूत्रधार।*
*बेकरी स्वामी द्वारा काम से निकालने के कारण द्वेष एवं बदला लेने की भावना से अभियुक्त द्वारा दिया गया था घटना को अंजाम।
DEHRADUN
थाना डालनवाला पर दिनांक 06-01-2026 को वादी शुभम महेश्वरी पुत्र श्री प्रदीप महेश्वरी निवासी- 91/92 ओल्ड डालनवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डालनवाला पर रात्रि में उनकी करनपुर बाजार स्थित महेश्वरी बैकर्स शॉप में अभिषेक कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा आग लगाकर दुकान को भारी नुकसान पहुंचाने व शॉप के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी ।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर घटना कारित करने वाले युवक अभिषेक कुमार को 24 घण्टे के अन्दर भगत सिंह कालोनी एम0डी0डी0ए0 क्षेत्र के पास संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त अभिषेक कुमार द्वारा बताया गया कि वह कुछ दिन पूर्व ही वो महेश्वरी बेकरी में काम पर लगा था। लेकिन महेश्वरी बेकर्स में कार्य करने वाले स्टाफ से किसी बात को लेकर उसकी लडाई हो गयी थी। जिससे महेश्वरी बेकर्स के मालिक द्वारा उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिस पर द्वेष भावना से ग्रसित होकर बेकरी मालिक तथा उसके स्टाफ से बदला लेने की भावना से उसके द्वारा रात्रि में बेकरी में आग लगा दी गयी।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* अभिषेक कुमार पुत्र पूर्णानन्द निवासी- ग्राम- जसपुर खाल, तहसील- बीरोंखाल, जिला- पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी- भगत सिंह कालोनी, एमडीडीए, थाना रायपुर, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष