
*नशे के काले कारोबार में लिप्त एक नशा तस्कर को 82 लाख से अधिक कीमत की स्मैक के साथ किया गिरफ्तार*
Nainital
नैनीताल पुलिस ने नशे के कारोबार पर प्रहार करते हुए थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु काठगोदाम क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के दौरान कुंवरपुर गौला पुल बाईपास रोड के पास चैकिंग के दौरान मो०सा० UK18R 6945 को रोककर चैक किये जाने पर मो० सा०) में सवार एक व्यक्ति के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना काठगोदाम में NDPS Act में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह नानकमत्ता से स्मैक लाकर हल्द्वानी में अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु बेचने की फिराक में था, पुलिस टीम की चैकिंग में गिरफ्तार हो गया।
*अभियुक्त-* मंजीत सिंह पुत्र सन्तोक कौर निवासी टुकड़ी थाना नानकमत्ता उधमसिंहनगर उम्र 35 वर्षी
*आपराधिक इतिहास-* उक्त के विरूद्ध पूर्व में जनपद पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0 71/25 एनडीपीएस अधिनियम पंजीकृत है, जिसमें अभियुक्त जेल जा चुका है।
बरामदगी-
275 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य 82 लाख 50 हजार)