
*घर का भेदी निकला लूट की घटना का मास्टर माइंड
*पटेलनगर क्षेत्र में हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*
*घटना को अंजाम देने वाले वादी के बहनोई सहित 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*वादी की फुफेरी बहन का पति निकला पूरी घटना का मास्टर माइंड*
जमीन का करोडों में किया था सौदा, बयाने के तौर पर मिलनी थी करोडों की धनराशि
जमीन का सौदा कैसिंल होने के कारण अभियुक्तों को घटना मे मिली थी केवल कुछ नगदी व ज्वैलरी
DEHRADUN: शराफत पुत्र दिलशाद अली निवासी मकान 03 वन विहार मेहुँवाला देहरादून दवारा कोतवाली पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि 04 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा रात्रि के समय उनके घर में घुसकर उनके परिजनों के साथ मारपीट कर एक लाख रुपये नगद व कुछ ज्वैलरी लूट लिये हैं।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों से दिनांक: 13-01-26 को तेलपुर चौक के पास से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अजांम देने वाले 05 अभियुक्तों 01: 1-बुशरान राणा 2- आसिफ उर्फ बबलू 3- इरफान 4- राजकुमार उर्फ अनिल तथा 5- वासिफ को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से वादी के घर से लूटी गई नगद धनराशि 91,950 रुपये व 02 अवैध तंमचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर ,02 अवैध चाकू,01 आलानकब की बरामदगी की गई।
पूछताछ के दौरान घटना के मास्टर माइंड अभियुक्त बुशरान द्वारा बताया गया कि वह वादी की सगी बुआ का दामाद है तथा जगह-जगह अपने साथियों के साथ घूमकर कपडे की फेरी लगाने का काम करता हैं। अभियुक्त को जानकारी थी कि वादी शराफत द्वारा सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोडों रू0 में सौदा किया गया है तथा बयाने के तौर पर उसके पास लगभग 01 करोड 80 लाख रू0 आने वाले हैं। जिस पर अभियुक्त द्वारा अपने 04 अन्य साथियो के साथ मिलकर शराफत के घर पर लूट की योजना बनाई तथा योजना के मुताबिक दिनांक: 08-01-26 की रात्रि में अभियुक्त अपने अन्य साथियों 1-आसिफ उर्फ बबलू 2-इरफान 3-राजकुमार उर्फ अनिल तथा 4-वासिफ को लेकर वादी के घर के पास गया तथा उन्हें वादी का घर दिखाकर मौके से चला गया, अभियुक्त के साथियों द्वारा अपने पास रखे तमंचे तथा चाकू से घर मे मौजूद लोगों को डरा धमकाकर लूट की घटना को अजांम दिया गया, परन्तु वादी की उक्त जमीन का सौदा न हो पाने के कारण उसे बयाने की धनराशि नही मिल पाई, जिस कारण अभियुक्तों को घटना में वादी के घर से मात्र 01 लाख रू0 तथा कुछ ज्वैलरी ही मिली, जिसे लेकर अभियुक्त मौके से फरार हो गये। घटना में लूटी गयी ज्वैलरी की बरामदगी हेतु अभियुक्तों का मां0 न्यायालय से पी0सी0आर0 लिया जायेगा।
*बरामदगी विवऱण:-*
1- घटना में लूटी गई धनराशि 91,950/- रुपये नगद
2- अवैध तमंचे 315 बोर – 02
3- जिन्दा कारतूस 315 बोर- 04
4- अवैध चाकू- 02
5- आलानकब- 01