
आज गणतंत्र दिवस-2026 के अवसर पर पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिदेशक ने ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई।
इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक ने फायर स्टेशन टनकपुर, जनपद चम्पावत को Best Fire Station* की ट्रॉफी एवं पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर *”डीजीपी डिस्क गोल्ड” एवं “डीजीपी डिस्क सिल्वर” प्रदान कर सभी को बधाई दी।
अपने सम्बोधन में पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने कहा आज हम अपने महान संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा व्यक्त करते हुए देश का 77वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस पावन अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ। यह वर्ष उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती का भी साक्षी है। इन 25 वर्षों की गौरवपूर्ण यात्रा में उत्तराखण्ड पुलिस ने सदैव संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के मूल्यों से प्रेरणा लेकर कानून के प्रभावी पालन और मानवाधिकारों के संरक्षण के बीच संतुलन बनाए रखा है।