कातिल पति ! पत्नी को डंडों से पीटकर उतार दिया मौके घाट

पत्नी घरों में गई दशहरा मांगने, तो आपा खो बैठा पति

Dehradun: दिनांक 19-10-22 वादिनी श्रीमती रानू देवी पत्नी मनोज कुमार निवासी पुराना हॉस्पिटल सभावाला रोड थाना सहसपुर जनपद देहरादून ने थाना सेलाकुई पर लिखित तहरीर दी कि उनकी बहन रजनी का विवाह 14 वर्ष पूर्व रामकुमार पुत्र बालाराम निवासी पीठ वाली गली थाना सेलाकुई जनपद देहरादून के साथ हुआ था वादिनी की बहन रजनी को उसका पति राम कुमार आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता था.
दिनांक 05 अक्टूबर 2022 को वादिनी को राम कुमार द्वारा डण्डे से पीटकर उसकी हत्या करने के सम्बन्ध मे तत्काल अभियुक्त रामकुमार के विरुद्ध हत्या का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा की गयी।

उपरोक्त हत्या के अभियोग में फरार अभियुक्त रामकुमार की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक पुलिस टीम का गठन कर वांछित अभियुक्त राम कुमार की तलाश की गई, आज हत्या के अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त रामकुमार उपरोक्त को मुखबिर की सूचना पर आसन नदी के किनारे शेरपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया.

*पूछताछ का विवरण*
गिरफ्तार अभियुक्त राम कुमार द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उसकी शादी को 13 वर्ष हो चुके हैं तथा वह मजदूरी का काम करता है, दशहरा पर उसकी पत्नी लोगों के घरों में दशहरा मांगने के लिए गई तो अभियुक्त राम कुमार ने अपनी पत्नी को घर में मारना पीटना शूरू कर दिया जिस पर उसकी पत्नी अपनी जान बचाकर घर से बाहर सड़क पर भागी तो अभियुक्त ने बाहर सड़क पर आकर दौड कर उसे पकड कर उसको घसीटता हुआ घर के अंदर ले गया.
घर के अंदर ले जाकर अभियुक्त के द्वारा अपनी पत्नी के सिर पर डंडे से वार किया जिससे वह फर्श पर चित पड़ गई और अभियुक्त मौका देख कर अपने घर से भाग गया शाम के समय जब अभियुक्त की माता व उसके भाई घर पर आये तो उन्होने देखा कि अभियुक्त रामकुमार की पत्नी घर पर बेहोश पडी है तो वह उसको नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सकों द्वारा श्रीमती रजनी देवी को मृत घोषित कर दिया गया