मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रभावित क्षेत्र का दौरा
खतरे की आशंका से रातों को जाग रहे हैं स्थानीय लोग
मुख्यमंत्री का आश्वासन राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क

Joshimath: उत्तराखंड के जोशीमठ क्षेत्र में जमीन धंसने की घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह जोशीमठ पहुंचे और उन्होंने वहां ना केवल पूरे क्षेत्र का स्थलीय दौरा किया बल्कि स्थानीय लोगों के बीच जाकर उन्हें ढांढस बताते हुए कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है और इस समय सबसे पहली जरूरत लोगों की सुरक्षा को लेकर है जिसके लिए राज्य सरकार व्यवस्था कर रही है। मुख्यमंत्री ने आपदा राहत तंत्र सहित सुरक्षाबलों को 24 घंटे तैयार रहने को कहा है और साथ ही स्थानीय लोगों को विश्वास दिलाया है कि हर प्रकार की मदद के लिए राज्य सरकार उन्हें हमेशा उपलब्ध है।
उधर जोशीमठ में पैदा हुए यह हालात स्थानीय लोगों के लिए काफी दहशत का कारण बन गए हैं। लोगों में एकाएक बदलती इस स्थिति से डर साफ नजर आ रहा है और लोग अपने घरों व प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को लेकर अब चिंता में है। क्षेत्र में कई मकानों सड़कों एवं खेतों में बड़ी-बड़ी दरारें देखी जा रही हैं जो काफी डराने वाली हैं। अधिकांश लोग रातों को भी जाग रहे हैं हालांकि सरकार की ओर से इन्हें कुछ समय के लिए सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करने की व्यवस्था भी की जा रही है।
उधर विशेषज्ञों की टीम जमीन धंसने के कारणों को लेकर जांच कर रही है। रुड़की इंजीनियरिंग कॉलेज इस दिशा में प्रयासरत है और जमीन के अंदर चित्र लेने वाले उपकरणों के माध्यम से जमीन धंसने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। स्थिति काफी चिंताजनक मानी जा सकती है क्योंकि जिस प्रकार से दरारें देखी गई है वह आने वाले खतरे का एक बड़ा संकेत हो सकता है।