लगातार फरार चलने पर अभियुक्त पर ₹5000/- का इनाम किया गया था घोषित
इनामी अभियुक्त ब्रह्मपुरी मेरठ में नाम बदलकर बतौर जिम ट्रेनर कर रहा था काम
Haridwar: वर्ष 2014 में शीतल पेय में धोखे से नशीला पदार्थ खिलाकर मज्जफरनगर निवासी नाबालिक युवती से दुष्कर्म करने सम्बन्धित प्रकरण में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आठ वर्षों से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी अभियुक्त आशीष कुमार अग्रवाल पुत्र प्रदीप कुमार अग्रवाल निवासी सहदेवपुर पथरी को पुलिस टीम ने मेरठ से दबोचने में सफलता हासिल की।
थाना कनखल में दर्ज मु0अ0सं0 163/2014 धारा 328/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट के नामजद अभियुक्त जमानत मिलते ही फरार हो गया था। लंबे समय से अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस टीम को कड़ी मेहनत के पश्चात आखिरकार जानकारी मिली की अभियुक्त मेरठ उ0प्र0 के मौहल्ला ब्रहमपुरी में रूद्र देव पुत्र गोविन्द सिहं के फर्जी नाम से बतौर जिम ट्रेनर काम कर रहा था।