DEhradun; उत्तराखंड में विभिन्न भर्तियों को लेकर सामने आई गड़बड़ियों के बाद पूर्व की कई परीक्षाएं भी अब जांच के दायरे में आ रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री इन गड़बड़ियों को लेकर काफी गंभीर हैं और उनके द्वारा दो और परीक्षाओं की जांच के आदेश दिए गए हैं.
इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी भर्ती के बाद अब AE और JE की परीक्षा की भी जाँच करने के आदेश दे दिए हैं सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी जिसके बाद इसकी जाँच के आदेश भी दे दिए हैं.
बता दें की मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में निष्पक्ष एवं पारदर्शी परीक्षाओं का खाका तैयार है और भविष्य में इन परीक्षाओं को गोपनीय तरीके से कराने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री धामी के अनुसार आगामी कैबिनेट में सरकार नकल विरोधी क़ानून लाने जा रही हैं।